राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया
टिहरी। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से महाविद्यालय परिसर में ही हर्बल गार्डन की भी स्थापना की गई। इस हर्बल गार्डन में विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे अमृता /गिलोय , रोजमेरी , पुदीना , तुलसी , लेमन ग्रास, तेजपत्ता , पाषण भेद , घृतकुमारी आदि पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाया गया जैसे आम , लीची ,अनार ,नींबू , मीठी नीम, आदि। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा संपन्न किया गया।
इस अवसर पर नारायणी उद्यान पौधशाला के निदेशक कुंदन सिंह पवार (उद्यान पंडित) ने छात्र-छात्राओं को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करने के साथ उन्हें लगाने के तरीके व उनके गुणों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रेशमा, दिनेश पंवार, भुवन चंद्र डिमरी और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।