National

राहत भरी खबर- दिल्ली में पहली बार सामने आए कोविड के शून्य मामले, खोले गए सभी कंटेनमेंट जोन

दिल्ली। पहली बार दिल्ली में कोविड के शून्य मामले सामने आए हैं। मार्च 2020 में पहला मामला सामने आया था, उसके बाद से दिल्ली में लगातार मामले सामने आ रहे हैं। घटते मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमित केवल 10 मरीज रह गए हैं। वहीं दिल्ली के सभी कंटेनमेंट जोन भी खोले जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को कोरोना के शून्य नए मामले सामने आए, जबकि नौ को स्वस्थ होने पर अस्पताल व होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। राहत की बात है कि कोरोना से किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई। इससे पहले दिल्ली में 15 जनवरी को एक, 14 जनवरी को तीन, 13 जनवरी को छह, 12 जनवरी को पांच और 11 जनवरी को तीन मामले सामने आए थे। दिल्ली में रविवार को 931 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया, जिसमें 0.0 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए।

इस तरह अब तक दिल्ली में 2007313 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से 1980781 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 26522 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है। विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 10 हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *