Uttarakhand

स्टेट हैंडलूम एक्सपो में लोक गायिका रेणु बाला व प्रदीप अस्वाल के गीतों पर झूमे लोग 

देहरादून। हंसा नित्य नात्य कला मंच देहरादून द्वारा इन्दु भट्ट मंगाईं के निर्देसन में कलाकारों द्वारा नित्य किया गया, जिसमे रीता ध्यानी ,दिव्या ,दीपांजलि ,पिंकी , अभय ,सतेंद्र , मुकेश और अज्जू इस नित्य में सम्मलित थे। गढ़वंदना ,रेमासी को फूल ,छपेली,नित्य किया गया । संजय नौटियाल ,वीरेंद्र शर्मा ,सुशील ने गायक रेणु बाला व प्रदीप असवाल के ठण्डों पानी ,बाज़ूबंद , क्रीम पाउडर वि ओ भीना जैसे गीतों के साथ समा बांधा। उत्तराखण्ड एड्स नियंत्रण समिटी देहरादून के सौजन्य में न्वोदय कला विकास समिटी देहरादून ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया, उन्हें बताया ऐच.आई .वी कैसें फैलता हैं ,बचाव का तरीक़ा कैसें पता करे व उपचार बताया ,कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी दी। इस नाटक में भूपेन्द्र ,गरिमा ,नीतीश ,सुमन ,गीतांजलि ,वेरिंद्र ,अजय आदि रहे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे व दिन के 3 बजे किया गया । कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से अपने विचार लोगो तक पहुँचाया ।

स्टेट हैंडलूम एक्सपो में इस बार एक स्टाल धरती ग्राम हैंडलूम वेस्ट बंगाल से है ,जिसका सारा काम हैंडवर्क से होता हैं ,इसमें एक सोसाइटी के अंदर 150 लोग काम करते हैं । मुग़ासिल्क ,हैंड पेंटिंग ,कॉटन में जमधनी सूट आदि ज़ैसे कपड़े हैं। इनके पास बंगाल की ट्रेडिशनल साड़ी बाल्यूचेली प्योर रेशम में हैं। इनके पास बहुत ही सुन्दर मालवाड़ीं सिल्क की साड़ी भी हैं जिसमे महाभारत से जुड़े कुछ दृश्य के काम हैं। ,इनका मूल्य 1000 रुपए से 25,000 रुपए तक का हैं। इसके अलावा इनके पास बहुत ही सुन्दर दुपट्टे ,साड़ी ,शौल आदि जैसी सारे कपड़े हैंडवर्क से बनाय गाए हैं जो की दिखने में बहुत ही सुंदर हैं और लोगों को काफ़ी पसंद आ रहें हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *