Uttarakhand

धामी कैबिनेट की बैठक में हुए खास फैसले

उत्तराखण्ड फिल्म नीति-2024 को मिली मंजूरी

पढ़ें खास फैसले

देहरादून। धामी कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।

देखें खास फैसले

01- स्थानीय फसल प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत कलस्टर में समूहों के माध्यम से परंपरागत फसलों के सत्यापित बीज का उत्पादन एवं वितरण के संबंध में।

02- उत्तराखण्ड घुडसवार पुलिस सेवा संशोधन नियमावली 2024 को मंजूरी।

03- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालय लिपिक वर्गीय सेवा नियमावली 2007 में संशोधन।

04- जनपद चंपावत के तहसील पाटी को नगर पंचायत बनाये जाने का निर्णय।

05- नगर पालिका खटीमा के सीमा विस्तार का निर्णय।

06- ग्रामीण पेयजल योजना संचालन एवं रख रखाव नियमावली 2024 को मंजूरी।

07- उत्तराखण्ड ऑन डिमांड ठेका गाडी द्वारा परिवहन संसोधन नियमावली 2024।

08- उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग का 22वां प्रतिवेदन विधान सभा के पटल पर रखे जाने को मंजूरी।

09- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के संयुक्त वार्षिक प्रतिवेदन 2018-19 से 2022-23 तक को विधान सभा पटल पर रखे जाने की मंजूरी।

10- मंडी परिषद की निर्धारित लागत सीमा को बढाये जाने के संबंध में निर्णय।

11- सहसपुर स्किल हब में विभिन्न 05 सेक्टरों की ट्रेनिंग एरिया एवं आई.टी.आई. बाजपुर में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का निर्णय।

12- उत्तराखण्ड फिल्म नीति-2024 को मंजूरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *