रोशनाबाद जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के नाम से आयी 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की कॉल, भूखंड पर कब्जा करने की दी गई धमकी
हरिद्वार। रोशनाबाद जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के नाम से व्हाट्सएप कॉल कर गुरुकुल विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और उसके भाई से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी नहीं देने पर रोशनाबाद स्थित भूखंड पर कब्जा करने की धमकी दी गई है। आरोप है कि पांच गुर्गों ने कुछ दिन पूर्व भूखंड पर बने मकान में तोड़फोड़ की और सामान भी चोरी कर लिया था। हथियार लहराते हुए हत्या की धमकी दी थी। सिडकुल पुलिस ने सुनील राठी सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कुख्यात सुनील राठी को तिहाड़ जेल से अक्तूबर 2022 में रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया था। राठी की जेल में एंट्री के बाद सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। जेल में राठी के कारनामों से अफसर पहले से ही परेशान हैं। ताजा मामला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविकांत मलिक पुत्र दुष्यंत मलिक निवासी गुरुकुल कांगड़ी कनखल और उसके भाई अमरकांत मलिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक रविकांत मलिक ने शिकायत देकर बताया कि उसने वर्ष 2021 में पत्नी के नाम से नवोदय नगर रोशनाबाद में दो भूखंडों का बैनामा कराया था। आरोप है कि नीरज मलिक निवासी नवोदय नगर रोशनाबाद और प्रदीप राठी निवासी टिकरी बागपत, विपिन राठी, रोहताश राठी निवासी टिकरी बागपत उसके बड़े भाई अमरकांत मलिक को भूखंड को लेकर लगातार हत्या कराने की धमकी देने लगे। अब राठी के नाम से फोन पर धमकी दी गई। सिडकुल पुलिस ने जेल में बंद सुनील राठी और नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश राठी, विपिन राठी, सुशील गुज्जर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
रविकांत मलिक के मुताबिक बीती तीन फरवरी को उसके भाई अमरकांत मलिक के पास व्हाट्सएप पर कॉल आई। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि मैं सुनील राठी बोल रहा हूं। जेल आओ अगर तुम्हें प्लाट चाहिए तो मुझे 50 लाख रुपये दो। रुपये किसे देने हैं ये दोबारा फोन करके बताया जाएगा। रुपये नहीं मिले तो मेरे आदमी तुम्हारे प्लाट पर कब्जा कर लेंगे।
राठी के गुर्गों ने पूर्व में भी रोशनाबाद में रविकांत मलिक के प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की थी, जबकि इससे पहले रविकांत और उसके भाई अमर को सुशील गुज्जर निवासी मीरगपुर उत्तर प्रदेश ने जमालपुर कलां कनखल में बुलाकर प्लॉट सुनील राठी या उसके आदमियों के नाम न करने पर हथियार दिखाते हुए हत्या करने की धमकी दी थी। 11 फरवरी की रात प्लाट पर बने कमरे को क्षतिग्रस्त कर अंदर रखा सामान भी चोरी कर लिया।
सुनील राठी की जेल में एंट्री के बाद अफसर भी परेशान हैं। जेल अधीक्षक ने राठी को दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए शासन से पत्राचार किया था, जबकि जेल के अंदर किसी बात पर राठी ने बंदीरक्षक की पिटाई कर दी थी। वहीं, राठी पर हत्याओं से लेकर रंगदारी के तमाम मामले दर्ज हैं।