एक माह पूर्व ही वैवाहिक बंधन में बंधी महिला की वाहन दुर्घटना में मृत्यु, मायके और ससुराल में शोक व्याप्त
धारचूला। एक माह पूर्व हुई शादी के बाद मायके से दुगगुना (गौना) कर ससुराल लौट रही नवविवाहिता की वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पति समेत चार लोग घायल हो गए। एक माह पूर्व ही वैवाहिक बंधन में बंधी महिला की मृत्यु से मायके और ससुराल में शोक व्याप्त है।
वाहन दुर्घटना होते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। साथ ही 108 एंबुलेंस को भी दी। आसपास के ग्रामीण खुद बचाव कार्य में जुट गए। अंधेरा हो चुका था। घायलों को खाई से निकाला। इस बीच धारचूला और पांगला थाने से पुलिस रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक महिला के शव को सड़क तक पहुंचाया। जहां से घायलों को सीएचसी धारचूला पहुंचाया गया। मृतक महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेजा गया। ग्रामीणों का कहना है कि घायलों को लेकर जब वह एलागाड़ के पास पहुंचे थे तो रास्ते में 108 चिकित्सा वाहन भी पहुंचा। बाजपुर में बरहैनी-बन्नाखेड़ा मुख्यमार्ग पर 17 फरवरी को सड़क हादसे में हुई सास-बहू की मौत मामले में पुलिस ने आरोपित ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम टांडा अमीचंद निवासी कुलवीर सिंह ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसका भाई बलविंदर सिंह 17 फरवरी को बाइक पर ग्राम महोली जंगल में आयोजित एक विवाह समारोह में शिरकत करके घर लौट रहा था।
आरोप है कि इसी बीच बरहैनी-बन्नाखेड़ा रोड पर ग्राम खंबारी से आगे मझरा ढाकी के पास सायं करीब साढ़े छह बजे पीछे से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसका भाई बलविंदर सिंह के साथ ही उसकी माता कौशल्या बाई एवं भाभी जसवंत कौर गंभीर रूप से घायल हो गये।
जिन्हें 108 एंबुलेंस वाहन सेवा के माध्यम से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी माता कौशल्या बाई व भाभी जसवंत कौर को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल उसके भाई को प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।