Uttarakhand

ऋषिकेश में नया ट्रैफिक प्लान भी फेल, जाम से नहीं मिली निजात

ऋषिकेश। 22 अप्रैल से शुरू हो रहे यात्रा सीजन के मद्देनजर तीर्थनगरी ऋषिकेश को जाम से मुक्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने शनिवार को रूट डायवर्ट किया। नया ट्रैफिक प्लान भी फेल हो गया। हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एआरटीओ से नटराज चौक और उससे आगे ढालवाला तक वाहनों का लंबा जाम रहा। जाम में फंसे गर्मी से बेहाल लोग पुलिस प्रशासन को कोसते नजर आए। यात्रा सीजन में तीर्थनगरी ऋषिकेश में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ रखने के लिए शनिवार को वीकेंड पर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया।

नए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाले पर्यटक वाहनों को सीधे ऋषिकेश की बजाय नेपालीफार्म तिराहा रूट डायवर्ट कर भानियावाला, रानीपोखरी होते हुए ऋषिकेश रवाना किया। रूट डायवर्ट करने का असर हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर नजर आया। खदरी श्यामपुर रेलवे क्रासिंग, श्यामपुर पुलिस चौकी तिराहे के संकरा होने से ट्रैफिक की रफ्तार थम गई , लेकिन यहां से आगे बढ़ने पर ट्रैफिक रफ्तार पकड़ता नजर आया। हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एआरटीओ पहुंचते ही सुचारु ट्रैफिक थम गया।

लंबे जाम से वाहन सरक सरक कर आगे बढ़े। बाईपास मार्ग पर तहसील चौक, नटराज चौक से आगे ढालवाला और भद्रकाली तिराहे तक वाहनों के लंबे जाम से पर्यटक और स्थानीय लोग हलकान रहे। गर्मी पड़ने से जाम में फंसे पसीने से तरबतर लोग पुलिस प्रशासन से खासे नाराज नजर आए। दोपहर तक बाईपास मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *