राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
नैनबाग। आज दिनांक 6- 12 -2023 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही इसी अभियान के तहत संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि अर्थात महापरिनिर्वाण दिवस को भी मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने छात्र-छात्राओं को चुनाव के दौरान अपना मत (वोट) का महत्व बताया और कहा कि भारत में लोकतंत्र तब तक मजबूत नहीं हो सकता जब तक हमें अपने मत का मूल्य पता नहीं होगा इसके लिए हमें जागरूक होना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मधुबाला जुवांठा ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण दिया| उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए जो कार्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किया वह कार्य कोई और नहीं कर सका। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ ब्रिश कुमार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन उनकी शिक्षा और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के विभाग अध्यक्ष चतर सिंह अनुसेवक अनिल नेगी रोशन रावत एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थिति रही कार्यक्रम के पश्चात छात्र-छात्राओं को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया।