प्रयागराज में दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर, तीन की मौत
टक्कर के बाद गंगा नदी में गिरा एक ट्रक, दूसरा रेलिंग से लटका बाइक सवार भी चपेट में आया
प्रयागराज। प्रयागराज में सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर में एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया। हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा फाफामऊ के आजाद पुल पर हुआ। हादसे में एक ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ता हुआ सीधा गंगा नदी में जा गिरा। जबकि दूसरा ट्रक पुल की रेलिंग से लटक गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नीचे गिरे ट्रक में फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला गया। वहीं, रेलिंग पर लटके ट्रक का ड्राइवर फरार है। वहीं, पुल पर जाम लगा हुआ है। दोनों ट्रकों की टक्कर के बाद बालू लदा ट्रक रेलिंग पर ही लटक गया। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 5 बजे के करीब हुआ। आजाद सेतु से एक ट्रक बालू लेकर आ रहा था, तभी सामने की ओर से भी एक तेज रफ्तार ट्रक आ गया, दोनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक आजाद सेतु की रेलिंग तोड़ते हुए सीधा गंगा नदी में जा गिरा। जबकि दूसरा ट्रक रेलिंग से झूल गया। हादसे में मिनी ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए पुल के नीचे जा गिरा। उसने पार्सल लदा हुआ था।
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ट्रक के पहिए के नीचे आने से बाइक सवार बहादुर सिंह का शव क्षत विक्षत हो गया है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उनका शव बाहर निकाला। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।