Entertainment

फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रभास बने भगवान श्रीराम, पर्दे पर दिखी रामायण की झलक

फिल्म आदिपुरुष पिछले काफी समय से चर्चा में है। दर्शक लंबे समय से इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। फिल्म भले ही कई बार विवादों से घिरी रही हो, लेकिन दर्शक एक बार फिर रामायण को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। दुनियाभर के डिजिटल प्लेटफॉर्म और थिएटर में एक साथ आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 70 देशों में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है।

ट्रेलर में राम के वनवास जाने से लेकर हनुमान मिलन, लंका दहन और उस पर वानर सेना की चढ़ाई तक दिखाई गई है। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की झलक ट्रेलर में देखने को मिली है। भगवान श्रीराम बने प्रभास को पराक्रमी योद्धा के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है, जो रावण (सैफ अली खान) का घमंड तोडऩे के लिए लौट आए हैं। सीता माता सीता के किरदार में कृति सैनन भी जंच रही हैं।

मुंबई में एक दिन पहले एआईबी सिनेमा पर प्रशंसकों के लिए इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी और रिलीज होने से पहले ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लीक कर दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। आदिपुरुष ट्रेलर के कई सारे रिकॉर्डेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जो लोगों को बड़े पसंद आए। हालांकि, सोशल मीडिया पर ट्रेलर लीक करने वालों के खिलाफ जब कार्रवाई हुई तो वो सभी वीडियो डिलीट कर दिए गए।

आदिपुरुष को प्रतिष्ठित ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। रिलीज से कुछ दिनों पहले यानी 13 जून को आदिपुरुष का प्रीमियर ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए कुछ ही समय में सारे टिकट बिक गए। प्रभास ने इसे लेकर खुशी जाहिर कर कहा था कि वह फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को बेहद उत्साहित हैं।

आदिपुरुष ओम राउत के निर्देशन में बनी है। उनका कहना है कि यह एक ऐसी फिल्म है, जिस पर हर भारतीय को गर्व होगा। भूषण कुमार ने इस फिल्म को बनाया किया है। पहले इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा था, लेकिन वीएफएक्स में सुधार के लिए किए गए खर्च के बाद अब इसका कुल बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसके जरिए पहली बार प्रभास और कृति ने साथ काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *