जिसने जन्म दिया वही बनी कातिल, एक साल के मासूम बेटे को गला दबाकर मारा, हिरासत में आरोपी मां
मेरठ। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने ही हाथों अपने एक साल के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर डाली। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार ऊन थानाक्षेत्र के गागोर गांव निवासी पंकज पुत्र वीरेंद्र की साल पहले गायत्री पुत्री रामकिशन गांव मीननगर बघरा के साथ शादी हुई थी। पंकज व गायत्री का एक साल का पुत्र था। 14 अप्रैल की शाम को पंकज सब्जी लेकर बाजार से घर आया। पत्नी को खाना बनाने के लिए कहा। खाना बनाने को लेकर ही दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
इसके बाद गायत्री ने अपने एक वर्ष के पुत्र अर्श की गुस्से में गला दबाकर हत्या कर डाली। पुत्र की हत्या का पता रात्रि में ही जब पंकज को लगा तो उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी सचिन त्यागी मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा व सीओ अमरदीप मौर्य ने भी मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। मासूम का शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।