International

उत्तर कोरिया ने देश की संवेदनशील जानकारियों की रक्षा के लिए बनाया कानून

सियोल। उत्तर कोरिया ने आंतरिक अनुशासन को कड़ा करने के प्रयासों के बीच देश की संवेदनशील जाननकारियों की रक्षा करने के उद्देश्य से एक नया कानून बनाया है। प्योंगयांग के राज्य मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्योंगयांग में सुप्रीम पीपुल्स असेंबली (एसपीए) की स्थायी समिति की पूर्ण बैठक में कानून को अपनाया गया।

केसीएनए ने कहा कि कानून का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी देने और देश के विकास में व्यवस्था स्थापित करना है।
पर्यवेक्षकों ने कहा कि लंबी आर्थिक चुनौतियों के बीच कानून राज्य के नियंत्रण और अनुशासन को कड़ा करने के उद्देश्य से प्रतीत होता है। दक्षिण कोरिया का एकीकरण मंत्रालय इस कदम को किम जोंग-उन शासन के अपने समग्र सामाजिक व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयासों को दर्शाता है। गौरतलब है कि एसपीए उत्तर कोरिया के सत्ता का सर्वोच्च अंग है। यह सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के फैसलों पर मुहर लगाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *