Entertainment

फिल्म बवाल की नई रिलीज डेट जारी, पहली बार साथ आए वरुण धवन और जान्हवी कपूर

पिछले काफी समय से वरुण धवन और जान्हवी कपूर फिल्म बवाल को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए पहली बार वरुण और जान्हवी की जोड़ी दर्शकों के बीच आ रही है। फिल्म से जुड़ी आए दिन नई जानकारी सामने आ रही है, जिससे इसे लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई है। आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी फिल्म।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर वरुण और जान्हवी की तस्वीर के साथ फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक नितेश तिवारी की तस्वीर साझा कर लिखा, बवाल की नई रिलीज डेट जारी। यह 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बवाल पहले 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज टाल दी गई। खुद फिल्म के निर्देशक ने बताया कि अभी इसका काफी काम बचा है, इसलिए रिलीज आगे बढ़ाई गई है।

वरुण ने भी सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म की रिलीज की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, बवाल 6 अक्टूबर, 2023 को रिलीज हो रही है। पहली बार जाह्नवी मैम के साथ काम कर रहा हूं और राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी सर की टीम का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। बवाल एक छोटे शहर के लडक़े की कहानी है, जो वह शहर की सबसे खूबसूरत मानी जाने वाली लडक़ी से शादी करना चाहता है।

बवाल में खूब एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए स्टंट डायरेक्टर और स्टंटमैन को खासतौर पर जर्मनी से हायर किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के एक्शन सीन को शूट करने में अनगिनत ग्रेनेड, चाकू और अलग-अलग तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। इसे शूट करने में 10 दिनों का समय लगा था और इसका बजट करीब 2.5 करोड़ रुपये था। बवाल को वरुण की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है।

वरुण जाने-माने निर्देशक एटली की अगली फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके अलावा 1975 में आई फिल्म चुपके चुपके के रीमेक से भी वरुण का नाम जुड़ चुका है। हॉलीवुड सीरीज सिटाडेल के देसी वर्जन सिटाडेल इंडिया में भी वरुण मुख्य भूमिका में हैं। दूसरी तरफ जान्हवी को जल्द ही सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म एनटीआर 30 में देखा जाएगा। इसके अलावा मिस्टर और मिसेज माही, उलझ और दोस्तना 2 भी उनकी आने वाली फिल्मों में शुमार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *