International

यूएस के लिए वीजा लेना होगा आसान, पीएम मोदी की यात्रा के बीच अमेरिका दे सकता है गिफ्ट

वाशिंगटन। अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से साथ रात्रिभोज किया, साथ ही उन्हें कई उपहार भी भेंट किए। यात्रा के दौरान पीएम मोदी जो बाइडेन से साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे। इनमें सबसे अहम मुद्दा यूनाइटेड स्टेट्स के लिए वीजा प्रोसेस और वेटिंग टाइम का भी है।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी की राजकीय यात्रा से देशवासियों को फायदा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी सरकार कुछ लोगों के लिए यूनाइटेड स्टेट्स जाना और रहना आसान करने वाली है। सूत्रों के अनुसार विदेश विभाग गुरुवार को ही घोषणा कर सकता है कि कुछ भारतीय और अन्य विदेशी कर्मचारी विदेश यात्रा किए बिना अमेरिका में एच1बी वीजा को नवीनीकृत करा सकेंगे।
सूत्रों के अनुसार यह एक पायलट प्रोजेक्ट होगा, जिसका आने वाले वर्षों में विस्तार किया जा सकता है। अब तक यूएस एच1-बी वीजा के सबसे सक्रिय उपयोगकर्ता भारतीय नागरिक रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2022 में लगभग 442000 ने एच1-बी वीजा का उपयोग किया, जिनमें से 73प्रतिशत भारतीय नागरिक थे।

बता दें कि फिलहाल स् वीजा अप्रूवल के लिए 6 महीने से भी ज्यादा का समय लगता है। हालांकि, बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकात के बाद इस वेटिंग पीरियड की झंझट को खत्म किया जा सकता है। इसका फायदा कुछ स्किल्ड लोगों को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *