Sports

महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दिखाया शानदार प्रदर्शन, इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर अपने नाम किया खिताब

देहरादून। महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के पहले संस्करण में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। उसने फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से परास्त कर दिया। पुरुषों के सीनियर टी20 विश्व कप के पहले संस्करण में भारतीय टीम ने ही जीत हासिल की थी। 2007 में उसने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराया था। महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल की बात करें तो मुकाबले के दौरान कई रोमांचक पल देखने को मिले। ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले नीरज चोपड़ा स्टैंड में बैठकर टीम का हौसला बढ़ा रहे थे तो जीत के बाद महिला टीम ने खूब डांस किया।

फाइनल में जीत के बाद भारतीय टीम का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों ने जीत के बाद ‘काला चश्मा’ गाने पर खूब डांस किया। इसका वीडियो खुद आईसीसी ने शेयर किया। फाइनल से पहले नीरज चोपड़ा भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। उन्होंने फाइनल जैसे अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम को सकारात्मक रहने के टिप्स दिए थे। बीसीसीआई ने इसकी तस्वीरें शेयर की थीं।

ड्रेसिंग रूम पहुंचने के बाद नीरज चोपड़ा फाइनल देखते हुए स्टैंड में नजर आए। उन्होंने दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच का आनंद लिया। नीरज ने मैच को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने जीतकर इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 14 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय महिल टीम की तरह पिछले साल पुरुषों के अंडर-19 विश्व कप में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था और चैंपियन बने थे। यह अजब संयोग है कि भारतीय अंडर-19 पुरुष और महिला दोनों टीमें इंग्लैंड को हराकर ही चैंपियन बनी हैं। यश ढुल की कप्तानी में पिछले साल भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता था। हालांकि, वह टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया था। वहीं, महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *