National

बदहाल सड़क को लेकर अनिश्चितकालीन धरना

अर्जुन सिंह बाहरी दिल्ली। नंगलीपुना से इब्राहिमपुर तक दो किलोमीटर से अधिक का रोड 8 वर्षों से सैकड़ों पत्र लिखने और प्रयास करने के बाद भी आज तक नहीं बनाया जा रहा है। इसमें अमन नगर के पास अत्यधिक गड्ढे होने से सड़क पर बने गहरे गड्ढों में पानी भरने के कारण से बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं राहगीरों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण से कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।

इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए स्थानीय व्यक्ति मजबूर होकर गुरुवार 5 जनवरी से कादीपुर के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता चौ. हरपाल सिंह राणा की अगुवाई में कादीपुर स्थित पुरानी डिस्पेंसरी पर शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठ गए हैं। जिसमें आसपास के गांव नंगलीपूना, अमन कॉलोनी कादीपुर, कुशक नंबर 1, कुशक नंबर 2, इब्राहिमपुर, डीसीएम कॉलोनी, सुशांत विहार, केशव नगर, नत्थूपुरा नत्थू कॉलोनी, कादी बिहार, स्वरूप बिहार आदि गांव, कॉलोनियों के व्यक्ति शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *