Sunday, April 2, 2023
Home Uttarakhand प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद को दी 30 करोड़ 83 लाख...

प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद को दी 30 करोड़ 83 लाख 19 हजार की विकास योजनाओं की सौगात

’’सरकार जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत जनता की कई समस्याओं का मौके पर ही किया निस्तारण

हरिद्वार। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के मंत्री लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, जलागम प्रबन्धन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजना मंत्री ने सोमवार को ब्लाॅक मुख्यालय भगवानपुर एवं बहादराबाद में मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित/चिह्नित ’’सरकार जनता के द्वार’’, ’’हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश एवं भय मुक्त समाज’’ के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ब्लाॅक भगवानपुर एवं बहादराबाद में सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा पंचायतीराज विभाग की 3083.194 लाख रूपये(तीस करोड़ तिरासी लाख उन्नीस हजार) रूपये की लागत के विकास योजनाओं- विकासखण्ड भगवानपुर के ग्राम पावटी में इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत रू0 1620000 (सोलह लाख बीस हजार), विकासखण्ड भगवानपुर के ग्राम मानकपुर में इकबाल रोड से इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत 2160000 (इक्कीस लाख साठ हजार) रूपये, विकासखण्ड भगवानपुर के ग्राम करौन्दी में मेन सड़क से मदरहुड युनिवर्सिटी तक इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण, कुल लागत रू0 1200000 (बारह लाख), विकासखण्ड भगवानपुर के ग्राम मानकपुर में मेन सड़क से इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत रू० 995000 (नौ लाख पिचानवे हजार), विशेष सहायता योजना के तहत जनपद हरिद्वार के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र (लकेश्वरी एवं रायपुर) की जल निकासी, निर्माण के प्रथम चरण की योजना का शिलान्यास, जिसकी कुल लागत रू० 2204.00 (बाईस करोड चार लाख), राज्य योजना 2021-22 के अंतर्गत जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर में बिहारीगढ़ चैक से तेलपुरा रोड के अंदर ऋषभ कुमार के फार्म की ओर इंटरलॉकिंग टाईल्स द्वारा मार्ग निर्माण कार्य का लोकार्पण (लम्बाई-1.26 किमी०)

कुल लागत रू086.86 (छियासी लाख छियासी हजार), राज्य योजना 2021-22 के अंतर्गत जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर में बुग्गावाला-बादीवाला मार्ग के किमी 02 में 16 मीटर लम्बाई की बॉक्स कल्वर्ट के निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत रू0 118.79 (एक करोड अठारह लाख उनासी हजार,विकासखण्ड बहादराबाद के अंतर्गत ग्राम अम्बूवाला में इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत 800000 (आठ लाख)रूपये, विकासखण्ड बहादराबाद के अंतर्गत ग्राम बादशाहपुर में इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत 800000 (आठ लाख)रूपये, विकासखण्ड बहादराबाद के अंतर्गत ग्राम जमालपुर खुर्द में सरस्वती विहार कालोनी में मेन रोड़ से इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत-1000000 (दस लाख) रूपये, विकासखण्ड बहादराबाद के अंतर्गत ग्राम खेड़ली में सी०सी० इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत 1355000 (तेरह लाख पचपन हजार) रूपये, विकासखण्ड बहादराबाद के अंतर्गत ग्राम सुभाषगढ़ में सी०सी० इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत 1180000 (ग्यारह लाख अस्सी हजार), विकाराखण्ड बहादराबाद के अंतर्गत ग्राम दीनारपुर में मुख्य मार्ग से मन्दिर तक इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत 1282000 (बारह लाख बयासी हजार) रूपये।

विकासखण्ड बहादराबाद के अंर्तगत ग्राम जमालपुर कलां में मुख्य मार्ग पर मेन मार्किट से खोखरा तालाब की ओर नाले का निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत 939400 (नौ लाख उनतालीस हजार चार सौ) रूपये, विकासखण्ड बहादराबाद के अंतर्गत ग्राम जमालपुर खुर्द में सरस्वती विहार कालोनी में मेन रोड़ से इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण,जिसकी कुल लागत 1000000 (दस लाख) रूपये, विकासखण्ड बहादराबाद के अंतर्गत ग्राम खेड़ली में सी०सी० इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत 1355000 (तेरह लाख पचपन हजार) रूपये, विकासखण्ड बहादराबाद के अंतर्गत ग्राम सुभाषगढ़ में सी०सी० इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत 1180000 (ग्यारह लाख अस्सी हजार) रूपये, विकासखण्ड बहादराबाद के अंतर्गत ग्राम दीनारपुर में मुख्य मार्ग से मन्दिर तक इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत 1282000 (बारह लाख बयासी हजार) रूपये, विकासखण्ड बहादराबाद के अंर्तगत ग्राम जमालपुर कला में मुख्य मार्ग पर मेन मार्किट से खोखरा तालाब की ओर नाले का निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी कुल लागत 939400(नौ लाख उनतालीस हजार चार सौ) रूपये, राज्य योजना 2021-22 के अंतर्गत जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर के ग्राम सोहलपुर में ग्राम देवता से शेखवाला तक पी०सी० द्वारा मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास, जिसकी कुल लागत 69.92 (उनहत्तर लाख बयानवे हजार) रूपये, राज्य योजना 2021-22 के अंतर्गत जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर में सुभाषगढ़-अलावलपुर-बढेड़ी राजपुताना मार्ग का बी. एम. एवं एस.डी.बी.सी. द्वारा सुदृढीकरण के कार्य का लोकार्पण (लम्बाई-4.50 किमी०), जिसकी कुल लागत 462.51 (चार करोड़ बासठ लाख इक्यानवे हजार) रूपये, विकासखण्ड बहादराबाद में दीप पब्लिक स्कूल से इंटर लॉकिंग टाईल्स निर्माण का शिलान्यास, जिसकी कुल लागत 780000 (सात लाख अस्सी हजार) रूपये, का लोकार्पण/शिलान्यास किया।

’सरकार जनता के द्वार’’ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जन-सुनवाई के दौरान इकबाल शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों का भुगतान न होने के सम्बन्ध में मामला आने पर उन्होंने तुरन्त शुगर मिल के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश निर्देश देते हुए गन्ना मंत्री सौरव बहुगुणा से दूरभाष पर बात कर गन्ना किसानों के लंबित भुगतान शीघ्र किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की जो भी समस्यायें होंगी, उनका निदान शीघ्र किया जायेगा। कार्यक्रम में शियाराम चुड़ियाला ने चकरोड तथा चकबन्दी से सम्बन्धित प्रकरण कैबिनेट मंत्री के सम्मुख प्रस्तुत किया। कैबिनेट मंत्री श्री महाराज ने जिला चकबन्दी अधिकारी का पक्ष जानना चाहा तो, वे अनुपस्थित पाये गये, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये तथा कैबिनेट मंत्री ने उनका तुरन्त स्थानान्तरण करने के निर्देश दिये।

प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यक्रम में सरकार द्वारा लिये गये विभिन्न निर्णयों की जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम प्रधानों को आपदा निधि (त्वरित सहायता) के लिए 10-10 हजार रूपये के राशि आपदा निधि से दिये जाने का निर्णय लिया गया है, जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मुख्य विकास अधिकारी तथा क्षेत्र पंचायत प्रमुख द्वारा खण्ड विकास अधिकारी की चरित्र प्रविष्टि पर मंतव्य अंकन को प्रभावी ढंग से लागू किये जाने हेतु 2005 के शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने यह भी बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों के मानदेय के निराकरण एवं जल जीवन मिशन योजना के तहत सृजित परिसम्पत्तियों को पंचायतों को हस्तान्तरण से पूर्व ग्राम प्रधान पेयजल विभाग के कार्मिकों एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी की संयुक्त टीम के सत्यापन के पश्चात हस्तान्तरण की कार्यवाही की जायेगी तथा पंचायत घरों के निर्माण हेतु 20 लाख के बजट का प्राविधान किये जाने पर विचार किया जा रहा है, वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में 500 पंचायत भवन निर्मित हुए तथा 150 पंचायत भवनों के मरम्मत की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। उन्होंने कहा कि पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रत्यनशील है। प्रदेश सरकार के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने का जिक्र करते हुये उन्होंने बताया कि ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों, जिनके 25 जुलाई,2019 से पहले दो से अधिक बच्चे हैं, वे चुनाव लड़ सकते हैं।

जनपद के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार में एक अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होना चाहिये, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलने के साथ विश्व के अन्य देशों के लोग सीधे धार्मिक नगरी हरिद्वार पहुंचेंगे। उन्होंने धार्मिक पर्यटन शैव सर्किट, गोलज्यू सर्किट आदि के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी।

भगवानपुर एवं बहादराबाद ब्लाक के ’’सरकार जनता के द्वार’’ कार्यक्रम में कुल 238 अनुरोध पत्र/जन समस्यायें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 115 का मौके पर ही निस्तार कर दिया गया। शेष अनुरोध पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश मा0 मंत्री ने दिये।

इस अवसर पर शोभाराम प्रजापति जिलाध्यक्ष भाजपा रुड़की, देशराज कर्णवाल पूर्व विधायक झबरेड़ा, किरन चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती ममता राकेश विद्यायक भगवानपुर, रवि बहादुर विधायक ज्वालापुर, आदेश चैहान विधायक रानीपुर, प्रदीप बत्रा विधायक रूड़की, सुश्री करुणा कर्णवाल, देवी सिंह राणा, चौधरी कवीन्द्र, अरविन्द, राजकुमार कसाना, योगन्द्र सैनी, मनोज चौधरी, श्यामवीर सैनी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, जनपद स्तरीय सम्बन्धित सभी अधिकारी, प्रधान, जनप्रतिनिधि आम जन आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

उत्तराखंड के गांवों की बदलेगी सूरत, मोदी सरकार देने जा रही है 562 करोड़

पंचायतों में गोबर गैस सहित होंगे कई काम, जल शक्ति मंत्रालय ने पास किया बजट देहरादून। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से इस साल राज्य को...

उत्तराखंड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने में जुटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विभागाध्यक्षों को दिये 2025 तक के विकास लक्ष्यों को...

देहरादून। 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए विभागों का जो लक्ष्य निर्धारित है, उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभागों...

प्रयागराज में दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर, तीन की मौत

टक्कर के बाद गंगा नदी में गिरा एक  ट्रक, दूसरा रेलिंग से लटका बाइक सवार भी चपेट में आया प्रयागराज। प्रयागराज में सुबह दो ट्रकों के...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

उत्तराखंड के गांवों की बदलेगी सूरत, मोदी सरकार देने जा रही है 562 करोड़

पंचायतों में गोबर गैस सहित होंगे कई काम, जल शक्ति मंत्रालय ने पास किया बजट देहरादून। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से इस साल राज्य को...

उत्तराखंड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने में जुटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विभागाध्यक्षों को दिये 2025 तक के विकास लक्ष्यों को...

देहरादून। 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए विभागों का जो लक्ष्य निर्धारित है, उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभागों...

बुरी तरह फंसे डोनाल्ड ट्रंप, यूएस में पहली बार पूर्व राष्ट्रपति पर चलेगा आपराधिक मुकद्दमा

वॉशिंगटन। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति पर आपराधिक मुकदमा चलेगा। अमेरिका के मैनहेटन...

हाथों से टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये 5 असरदार घरेलू नुस्खे

अत्यधिक धूप के संपर्क में आने पर त्वचा पर टैन हो सकता है। धूप के संपर्क में आने पर त्वचा मेलेनिन का अधिक उत्पादन...

प्रयागराज में दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर, तीन की मौत

टक्कर के बाद गंगा नदी में गिरा एक  ट्रक, दूसरा रेलिंग से लटका बाइक सवार भी चपेट में आया प्रयागराज। प्रयागराज में सुबह दो ट्रकों के...

कानपुर के बांसमंडी में रेडीमेड कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, 800 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख

कानपुर। कानपुर के बांसमंडी स्थित एआर टावर में देर रात 1.30 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से...

सीबीआई टीम का उत्तराखंड में फिर छापा, खरीद घोटाले पर एम्स ऋषिकेश में हो रही छापेमारी

ऋषिकेश। उत्तराखंड में सीबीआई की टीम ने एक बार फिर छापा मारा है। बहुत ही गुप्त तरीके से पहुंची सीबीआई टीम ने छापेमारी की कार्रवाई...

एक्सप्रेसवे से लेकर एनएच पर सफर हुआ महंगा, कल से चुकाना पड़ेगा अधिक टोल टेक्स

नई दिल्ली। एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर आज यानी एक अप्रैल से सफर करना महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 1 अप्रैल...

अजय देवगन की फिल्म मैदान का टीजर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की मचअवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया। ये फिल्म काफी पहले से ही चर्चा में...

उत्तराखंड में आज से लागू होंगे कई बदलाव- बिजली, पानी और दवा समेत कई चीजों के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए और किन- किन...

देहरादून। चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली दरों में पांच साल के बाद 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। आयोग ने समय...