National

पति-पत्नी ने 5 बच्चों के साथ नहर में लगाई छलांग, 25 किमी दूर जाकर मिले शव

जालोर। राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के सभी लोगों ने नहर में कूदकर सुसाइड कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जालोर जिले में एक दंपति अपने पांच बच्चों के साथ नहर में कूद गया जहां डूबने से सातों की मौत हो गई। मृतकों में शंकरलाल (32) और उसकी पत्नी बादली (30) ने अपने पांच बच्चों के साथ नर्मदा के मुख्य नहर में सिद्धेश्वर पालदी के पास छलांग लगा ली। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के बाद दंपति ने यह कदम उठाया।

वहीं मौत को गले लगाने से पहले सभी लोगों ने अपने पैरों को एक-दूसरे से रस्सी से बांध लिया था। मरने वालों में पति-पत्नी के अलावा पांच बच्चे शामिल हैं जिनकी उम्र 3 से 12 साल के बीच है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें कि मृतक का परिवार जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र के गलीफा गांव में रहता था।

घटना के बाद सांचौर थाने के एसएचओ निरंजन प्रताप सिंह का कहना है कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने बचाव का काम शुरू किया जिसके बाद सभी शवों को निकाल लिया गया है। वहीं मृतक परिवार के परिजनों का कहना है कि झगड़े के बाद सभी दोपहर में घर से निकल गए थे। इसके बाद सभी ने दोपहर ढाई बजे नर्मदा नहर में छलांग लगा दी जिनके शव शाम करीब साढ़े छह बजे मिले।

पुलिस को सूचना मिली की जालौर के सांचौर थाना क्षेत्र में एक दंपति अपने पांच बच्चों के साथ नहर में कूद गया है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गलीफा गांव में रहने वाले भंवर सिंह राजपूत ने हेल्प लाइन 101 अभय कमांड जालोर को सूचना दी कि शंकरा का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह गुस्से में पत्नी और बच्चों के साथ घर से निकलकर सिद्धेश्वर पहुंचा और नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में छलांग लगा ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *