राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पांवटा साहिब स्थित गुरुद्वारे में सपरिवार मत्था टेक देश एवं प्रदेश की सुख- समृद्धि की कामना की
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने पांवटा साहिब स्थित गुरुद्वारे में सपरिवार मत्था टेक कर देश एवं प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने लंगर भी छका।
गुरुद्वारे पहुंचने पर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर भी उपस्थित रहीं।