Uttarakhand

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरकी पैड़ी पहुंचकर की पूजा- अर्चना

प्रदेश की सुख- समृद्धि की भी कामना की 

हरिद्वार। लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हरकी पैड़ी पर पूजा- अर्चना करने पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश की सुख- समृद्धि की कामना की। साथ ही मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया। पूर्व सीएम अपने परिवार संग मां गंगा की पूजा- अर्चना करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां पर पूर्व सीएम के चाहने वालों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ से एक ही नारे की गूंज चारों ओर गूंजयमान हो रही थी, अबकी बार 400 पार। बीजेपी के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां से डिजिटल नॉमिनेशन की शुरूआत की थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला 27 मार्च तक चलेगा। चुनाव के लिए भाजपा पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं, पौड़ी गढ़वाल सीट पर सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा, और चार जून को मतगणना होगी। वहीं टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह लक्ष्मी भी आज नामांकन कराने पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ नामांकन रैली में सीएम धामी, वरिष्ठ नेता सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

bonus veren siteler
deneme bonusu veren siteler
casino siteleri
deneme bonusu
deneme bonusu veren siteler