Uttarakhand

अवैध शराब बिक्री पर अक्षय वाइन्स शॉप पर आबकारी विभाग का छापा

दुकान में अवैध रूप से बेची जा रही थी प्रतिबंधित शराब

इम्पोर्टेड लिकर शॉप पर बिक रही थी मैक डोवेल्स शराब

आबकारी टीम कर रही है अभी भी जांच

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिधोली स्तिथ स्टोर का मामला

देहरादून। राजधानी देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह की गोपनीय सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई हुई है दरअसल जिला आबकारी अधिकारी को सूचना मिली थी की प्रेम नगर के बिधोली में खुली अक्षय वाइंस नामक इंपोर्टेड लिकर स्टोर पर इंडियन व्हिस्की वाइन बेची जा रही है।

इस गोपनीय सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी ने तीन अलग-अलग इंस्पेक्टर को भेज कर मामले की जांच कराई तो मामला सही पाया गया बिना देर किए स्टोर को सील किए जाने के साथी लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान ने बताया की इंपोर्टेड लिकर वाइन स्टोर सिर्फ समुद्र आयतित विदेशी मदिरा ही बेच सकते हैं लिहाजा स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा और पूरी जांच के बाद मामले में मुकदमा भी कायम कराया जाएगा तत्काल प्रभाव से स्टोर को बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *