हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमण ने दी दस्तक, एक पुलिसकर्मी में हुई संक्रमण की पुष्टि
हरिद्वार। जिले में फिर से कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। कोतवाली रुड़की में तैनात एक पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से हड़कंप की स्थिति है। संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोविड जांच कराई जाएगी। पुलिसकर्मी को आइसोलेट किया जा रहा है। कोतवाली रुड़की में तैनात एक पुलिसकर्मी हरिद्वार में एक प्रशिक्षण था। जिसके लिए 29 दिसंबर को उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी
सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कंसल ने बताया कि पुलिसकर्मी की आरटीपीसीआर जांच पॉजिटिव आई है। पुलिसकर्मी हरिद्वार में प्रशिक्षण ले रहा था। पुलिसकर्मी को आइसोलेट कराने के लिए कहा गया है। साथ ही पुलिसकर्मी के संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोविड जांच कराई जाएगी। पुलिसकर्मी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जिले में कोरोना का यह पहला मामला है।