मध्य प्रदेश। कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल चीता ओबान फिर श्योपुर के सीमावर्ती जिले शिवपुरी के बैराढ़ क्षेत्र स्थित जौराई गांव के खेत में पहुंच गया है। इसके पहले यह एक अप्रैल की रात में भी निकल गया था, तब छह अप्रैल को बेहोश कर शिवपुरी से उसे वापस कूनो लाया गया था। कूनो प्रबंधन के अनुसार शनिवार रात बाद से ओबान की लोकेशन फिर पार्क से बाहर मिली।
सुबह से शाम तक यह पार्क से लगभग 30 किलोमीटर दूर जौराई में ही देखा गया है। मानीटरिंग कर रही टीम किसी तरह उसे घेरकर पार्क की ओर वापसी के प्रयास कर रही है। जौरई गांव में सबसे पहले ग्रामीणेां ने खेत में चीते को टहलते देखा, जिसके बाद स्थानीय वन विभाग व पुलिस टीम की सूचना दी गई। कूनो से पीछा करता दल भी चीता तक पहुंचा।