Uttarakhand

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा का परिणाम किया जारी

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 2021 (Forest Officer Main Exam 2021) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 146 अभ्यर्थी साक्षात्कार परीक्षा के लिए औपबंधिक रूप से सफल घोषित किए गए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा परिणाम हाई कोर्ट नैनीताल (High Court Nainital) में दायर याचिका में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। बताया कि साक्षात्कार के दौरान समस्त दावों और अभिलेखों का विस्तृत परीक्षण किया जाएगा। किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने अथवा दावे असत्य पाए जाने पर आयोग की ओर से साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बताया कि औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा अक्टूबर 2023 के द्वितीय सप्ताह में प्रस्तावित है। इस बारे में आयोग की ओर से वेबसाइट पर अलग से जानकारी दी जाएगी। बताया कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कट आफ मार्क्स और अन्य विवरण के संबंध में सूचना साक्षात्कार के उपरांत अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर प्रसारित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि  वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 2021  का आयोजन 26 से 30 दिसंबर 2022 तक किया गया था। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2021 के तहत चयनितों के इंटरव्यू का अनुक्रमांक के हिसाब से कार्यक्रम जारी कर दिया था, जिसमें 21 दिसंबर 2022 को दो पालियों में इंटरव्यू किया गया।
उम्मीदवारों ने इंटरव्यू में सभी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित कॉपी और मूल दस्तावेज के साथ आयोग कार्यालय पहुंचाया। इसकी लिखित परीक्षा का परिणाम 31 अगस्त, 2022 को जारी किया गया था। पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *