अमेरिकी सेना के दो ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर आपस में टकराए, 9 लोगों की मौत
वाशिंगटन। अमेरिका की सेना के दो ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण अभियान के दौरान केंटुकी में आपस में टकरा गए हैं। अमेरिकी सेना के दो ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण अभियान के दौरान केंटुकी में उड़ रहे थे, उसी दौरान टकराव के चलते उनमें आग लग गई। दुर्घटना में 9 लोगों की जान गई है। यूएस की लोकल मीडिया ने यह जानकारी दी।
बता दें, ब्लैक हॉक फ्रंट लाइन यूटिलिटी हेलीकॉप्टर है, जिसे अमेरिका ने वियतनाम युद्ध के दौरान मिले सबक के बाद तैयार किया। दुनियाभर में अमेरिका के कई मित्र देशों की स्पेशल फोर्सेस इस तरह के हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करती हैं। ये हेलीकॉप्टर खास मिशन को अंजाम देने में कारगर माने गए हैं, क्योंकि इनकी स्पीड तेज होती है और इनमें तकनीक चीजें भी अधिक होती हैं।
ब्लैक हॉक की रेंज 1,381 मील तक है। एक बार फ्यूल लोड करने पर ये सैकड़ों किमी तक उड़ सकते हैं। इनकी लिफ्ट कैपेसिटी भी अच्छी बताई जाती है। अमेरिकी सेना का दावा है कि अपने बाहरी कार्गो हुक के साथ, ब्लैक हॉक 8,000 पाउंड वजन वाली वस्तुओं को उठा सकता है।