देहरादून। नगर निगम के अंतर्गत समस्त फड़ ठेली लगाने वाले व्यापारियों को निगम ने अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने का अल्टीमेटम दिया था। बावजूद कई जगह निर्देश का पालन नहीं हो रहा। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि नगर निगम ने व्यवस्था बनाने के लिए लिखित दिशा निर्देश जारी किए थे। बावजूद जी फड़ ठेला व्यापारी डस्टबिन नहीं रख रहे, चेकिंग अभियान चलाकर उनके खिलाफ चालान कि कार्रवाई होगी।
डस्टबिन नहीं रखने वाले व्यापारियों का अब कटेगा चालान
RELATED ARTICLES