Uttarakhand

नकल विरोधी कानून बनाए जाने पर विद्यार्थियों ने किया सीएम धामी का आभार व्यक्त

रुद्रपुर। विद्यार्थियों ने शनिवार को बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नकल विरोधी कानून बनाए जाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल विरोधी कानून आने से परीक्षाएं पारदर्शिता और निष्पक्षता से सम्पन्न होंगी। साथ ही आने वाले दिनों में आम जनता को योजनाओं का लाभ भी आसानी और शीघ्रता से मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल विरोधी कानून आने से परीक्षाएं पारदर्शिता, निष्पक्षता से होंगी। साथ ही शासकीय कार्यों का निर्वहन समयबद्धता, पारदर्शिता और सरलता से होगा। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को आसानी और शीघ्रता से प्राप्त होगा। इस दौरान सीएम धामी ने विभिन्न महाविद्यालयों पहुंची छात्राओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य को बनाने और राज्य के विकास में मातृशक्ति, नारी शक्ति का बहुत बड़ा योगदान है। मातृ शक्ति की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए बहुत सारी योजनाएं लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए गौरा शक्ति एप लांच किया है। उन्होंने युवतियों और महिलाओं से गौरा शक्ति एप डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने बालिकाओं को बताया कि रजिस्ट्रेशन होते ही वह संबंधित थाने के ऑटोमेटिक सर्विलांस पर आ जाएंगे और सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित थाने की होगी। उन्होंने कहा कि गौरा शक्ति एप मातृशक्ति के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। इस दौरान डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, रमेश जोशी रामू, संतोष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *