ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षण संस्थान 7 जनवरी तक बंद
कुशीनगर। जनपद में पड़ रहे कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी शिक्षण संस्थाओं को आगामी 7 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उक्त आदेश जारी किया गया है।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मदरसा बोर्ड ,सीबीएसई बोर्ड आई सी एस सी बोर्ड एवं संस्कृत विद्यालयों सहित सभी निजी तथा सरकारी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। डीएम ने अपने आदेश में उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किए जाने को कहा है।