Entertainment

शाहरुख की पठान को त्यौहार की तरह मनाएंगे उनके फैंस, 50,000 प्रशंसक देखेंगे पहला शो

शाहरुख खान की फिल्म पठान चर्चा में है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसी के साथ ही शाहरुख के प्रशंसकों का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है। शाहरुख पिछली बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। इसके बाद से ही उनके प्रशंसकों को उनकी वापसी का इंतजार था। अब जब आखिरकार उनकी फिल्म आ रही है, तो उनके प्रशंसकों ने इसे त्यौहार की तरह मनाने की योजना बनाई है।

पठान पर यूं तो कई तरह के विवाद हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बायकॉट का ट्रेंड भी देखा गया। इन सबसे बेफिक्र शाहरुख के एक फैनक्लब  एसआरके यूनिवर्स ने फिल्म का खास तरीके से जश्न मनाने की योजना बनाई है।
रिपोर्ट के अनुसार  एसआरके यूनिवर्स देश के 200 शहरों में फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो (एफडीएफएस) का आयोजन कर रहा है। इसमें करीब 50,000 दर्शकों के शामिल होने का अनुमान है।

एसआरके यूनिवर्स के संस्थापक यश परयनी ने बताया कि मुंबई में सात-आठ जगहों पर एफडीएफएस का जश्न मनाया जाएगा और दिल्ली में छह जगहों पर इसका आयोजन होगा। इनके अलावा कई अन्य शहरों में भी इसी तरह इसका जश्न मनाया जाएगा। यश को उम्मीद है कि करीब 50,000 प्रशंसक इस जश्न का हिस्सा हो सकते हैं। केवल इन प्रशंसकों से ही फिल्म का कलेक्शन एक करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

पठान के साथ ही यशराज फिल्म में अपने स्पाई यूनिवर्स की घोषणा की है। ऐसे में पठान, टाइगर 3 और वॉर के क्रॉसओवर की चर्चा है। पठान में ऋतिक रोशन और सलमान खान के कैमियो की भी चर्चा हो रही है। इस फिल्म में शाहरुख एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगे। पर्दे पर शाहरुख और जॉन अब्राहम का शानदार एक्शन देखने के लिए मिलेगा। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *