राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का प्रारंभ डॉक्टर दिनेश चंद्र ने एक्सरसाइज एवं योगा से प्रारंभ किया
टिहरी। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग का सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने स्वयंसेवीयो से एक्सरसाइज एवं योगा से प्रारंभ किया। डॉक्टर चंद्रा ने योग के महत्व और एक्सरसाइज का महत्व स्वयंसेवीयो के बीच साझा किया। उसके पश्चात चाय नाश्ता किया गया फिर कैंप स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय मस रास की साफ सफाई की गई।
लंच के बाद बौद्धिक सत्र में मसरास ग्राम के विद्वान व्यक्तियों आसाराम सेमवाल, रतनमणि सेमवाल और विजेंद्र सेमवाल जी ने छात्र -छात्राओं को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। साथ ही नैनबाग पुलिस चौकी के दारोगा डीएस रावत एवं पुलिस कांस्टेबल मनीष ने न केवल बौद्धिक सत्र में भाग लिया बल्कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा का जायजा भी लिया।