केदारनाथ यात्रा के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अफसरों की हुई तैनाती
रुद्रप्रयाग। 25 अप्रैल से होने वाली केदारनाथ यात्रा के लिए जिला प्रशासन ने नोडल एवं सहायक नोडल अफसरों की तैनाती कर दी है। यह अधिकारी विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालते हुए यात्रा का बेहतर संचालन करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अफसरों से अपनी जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष की केदारनाथ में अच्छी व्यवस्थाएं बनाने और आपदा न्यूनीकरण एवं प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से नोडल एवं सहायक नोडल अफसर तैनात किए गए हैं, ताकि यात्रा का सफल संचालन हो सके। उन्होंने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार को ओवर ऑल नोडल एवं जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सम्पूर्ण यात्रा मार्ग में कानून एवं व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है। शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन हर्षवर्धनी सुमन, हेलीकॉप्टर के लिए जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जनपद में सभी उप जिलाधिकारियों को तहसील नोडल, केदारनाथ मंदिर परिसर व पूजा व्यवस्था के लिए मुख्य कार्याधिकारी बदरी-केदार मंदिर समिति योगेंद्र सिंह, घोड़ा-खच्चर स्वास्थ्य जांच, उपचार बीमा व्यवस्था के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रावत, प्रभारी मुख्य अधिकारी प्रेम सिंह रावत को घोड़े-खच्चर मालिकों, श्रमिकों व हॉकरों के पंजीकरण, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुल पंत को घोड़े-खच्चर के लिए गर्म पेयजल व्यवस्था, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी को फोटोमैट्रिक पंजीकरण के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।