चीन ने जापान के नागरिकों को साधारण वीजा जारी करना किया बंद
बीजिंग। चीन ने टोक्यो द्वारा चीन के यात्रियों के लिए नकारात्मक पीसीआर परीक्षण प्रस्तुत करने की ‘भेदभावपूर्ण’ आवश्यकता के संबंध में जापान के नागरिकों को साधारण वीजा जारी करना बंद कर दिया है। जापान में चीन के दूतावास ने यह जानकारी दी। जापान में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) के एक बयान में कहा गया है कि दूतावास और वाणिज्य दूतावास आज से चीन की यात्रा करने वाले जापान के नागरिकों के लिए सामान्य वीजा को निलंबित कर रहे हैं।
यह निर्णय जापान द्वारा 30 दिसंबर को चीन से आने वालों के लिए सख्त क्वांरटीन उपायों की घोषणा के बाद आया। इनमें विशेष रूप से अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण और चीन की उड़ानों के लिए जापान के हवाई अड्डों की संख्या को चार तक सीमित करना शामिल है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीन इस तरह की आवश्यकताओं को भेदभावपूर्ण मानता है और बीजिंग जवाबी कार्रवाई करेगा। इससे पहले चीन ने दक्षिण कोरिया के नागरिकों को अल्पकालिक वीजा जारी करने पर भी रोक लगा दी थी।