इंदौर। एक व्यस्त मार्ग पर चलती कार में अचानक आग गई। कार में उस समय एक व्यापारी सवार थे, उन्होंने कार से उतरकर खुद की जान बचाई, लेकिन कार को जलने से रोक नहीं सके। जब कार जलने लगी तो व्यापारी महेश विश्वकर्मा समझ नहीं पाए। उन्होंने कार को सड़क के मध्य बने डिवाईडर के पास खड़ा किया और बाहर निकल गए। इसके बाद कार धू-धू कर जलने लगी। कार में आग लगने की घटना तेजपुर गड़बड़ी के पास हुई। रंगवासा के निवासी महेश विश्वकर्मा अपनी नैनो कार से घर लौट रहे थे। तभी अचानक कार में स्पार्क होने लगा और बोनट वाले हिस्से में धुंआ नजर आने लगा। कुछ देर बाद कार में आग लग गई। इसके अलावा नूरानी नगर में भी दो मंजिला मकान में आग लग गई। एक कमरा पूरी तरह जलकर राख हो गया।
इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बाद मेें फायर ब्रिगेड की दमकलों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इंदौर में नैनो कार में आग लगने की घटना पहले भी हो चुकी है। द्वारकापुरी निवासी राहुल राव के पास पीले रंग की नैनो कार है। वे एक मांगलिक कार्य में शामिल होने के बाद परिवार सहित घर लौट रहे थे, तभी कार के पिछले हिस्से में धुंआ उठा। सड़क पर चल रहे पीछे चल रहे वाहन चालकों ने राहुल को कार से धुंआ निकलने की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने परिवार को उतारा और एक घर से पानी की बाल्टी लेकर कार की आग बुझाई।